एक्सक्लूसिव न्यूज़

Singer KK Passed Away: केके को शादियों में गाना नहीं था पसंद, 1 करोड़ का आफर भी ठुकराया

संगीत की दुनिया में एक बार फिर से खामोशी पसर गई है। अपने सुपरहिट गानों से लोगों के दिलों में धड़कने वाले शानदार सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) का 53 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। एक दिग्‍गज गायक को यूं अचानक सबको अलविदा कह जाने से संगीत की दुनिया को ऐसा नुकसान पहुंचा जिसको भरना नामुमकिन है।संगीत से बेशुमार प्‍यार करने वाले केके को हर गीत इतने दिल से गाते थे कि उनकी आवाज दिल में उतर जाती थी। केके का नाम बालीवुड के शानदार गायकों में आता था। केके को फिल्‍मों के अलावा अलग-अलग कान्‍सर्टस और इवेंटस में भी गाने के आफर मिलते थे। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि केके को बाकी सिंगर्स की तरह विवाह समारोह में गाना पसंद नहीं थाकेके से एक बार एक इंटरव्‍यू के दौरान सवाल किया गया था कि क्‍या उन्‍होंने एक सिंगर के तौर पर किसी आफर को कभी ठुकराया है। इस पर उन्‍होंने जवाब दिया कि हां, में शादियों में गाना गाने से इनकार कर देता हूं, चाहे इसके लिए मुझे 1 करोड़ का आफर ही क्‍यों न मिले।।बालीवुड के बहुत से ऐसे सिंगर भी हैं जो गायन के साथ अभिनय में भी अपना भाग्‍य आजमाते हैं। जब केके से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि, ओह…..प्‍लीज इसे रहने दें। पी नटस के लिए में एक्‍ट नहीं कर सकता। मुझे बालीवुड में भी रोल के लिए आफर मिले थे लेकिन मैंने इसे मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button