
उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समस्त जिला प्रशासन को अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से कुछ जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को लिखित के साथ ही मौखिक में आदेश जारी कर दिये गये हैं। इसके साथ ही जलभराव और मार्ग बंद होने समेत अन्य समस्याओँ से निपटने के लिए विशेष इंतजाम करने को भी कहा है
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश