
खबर देहरादून से है जहां कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसा मामले में प्रेसकॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होने इस हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होने कहा कि इस हादसे के लिए पहाड़ों में सड़कों की दुर्दशा और पहाड़ी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की बदहाल व्यवस्था पूरी तरह से जिम्मेदार है और यह दोनों काम राज्य की सरकार के अधीन ही हैं तो कहीं न कहीं इस हादसे के लिए राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार है जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं और कई लोग मौत से जंग लड़ रहे हैं।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश