विकासखंड सरसावा के गांव बड़गांव मैं शिव मंदिर जो लगभग काफी वर्ष पुराना हो गया और काफी नीचे में चला गया बरसात आने से मंदिर में पूरे गांव का गंदगी इकट्ठी हो जाती है पूजा करने वाले शिव भगत को काटने का सामना करना पड़ता है गांव के जिम्मेदार ने इकट्ठा होकर प्रस्ताव रखा है इस मंदिर को हटकर बनवाया जाए आज हिंदू धर्म की रीति रिवाज से पूजा हवन पंडितों के द्वारा क्या गए और सभी की सहमति से कार्य शुरू कियांग निर्माण करने से पहले प्रसाद वितरण कर गया और जय शिव शंकर हर हर महादेवजय शिव शंकर जय माता पार्वती जय गणेश जी की कहकर निर्माण शुरू किया था कमिश्नर सुरेंद्र कुमार त्यागी प्रदुमन त्यागी सौरभ काम्बोज राकेश प्रजापति ओम कश्यप पंकज काम्बोज शिवचरण सैनी मनोज सैनी विक्रम प्रजापति नाथीराम प्रजापति राजवीर प्रधान जी
पंडित बुद्धिप्रकाश जी पिंटू त्यागी अनुज त्यागी सभी हिंदू धर्म उपस्थित रहे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप