उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-हिन्दी दिवस समारोह

हिन्दी दिवस के अवसर पर आई०आर०डी०टी० प्रेक्षागृह सर्वेचौक, देहरादून में उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की ओर से ‘हिन्दी दिवस समारोह-2024’ का आयोजन किया गया था. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भाषा संस्थान की पुस्तक उत्तराखंड की लोक कथाएं का विमोचन किया। वहीं कविता लेखन में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, सरकार ने भाषा के उत्थान व संवर्धन के लिए किए कई काम किए हैं। राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो रही है। वहीं समारोह में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी। पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button