
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री धामी जी रोजगार देने के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन इसकी हकीकत आप बेरोजगारों से पूछे बेरोजगार धरने पर बैठे हुए हैं
लगातार रोजगार देने की मांग कर रहे हैं और जो भर्तियां सात साल पहले इस प्रदेश में हो जानी चाहिए थी वह आज तक क्यों नहीं हुई इस पर सरकार कोई जवाब नहीं देती क्यों बेरोजगारों के पेपर लीक हुए क्यों सरकार को नहीं रोक पाई और इस दौरान जो लोग ओवर एज हो गए हैं उनके भविष्य के बारे में सरकार ने क्या चिंता की
सरकार के पास कोई जवाब नहीं है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पच्चीस हजार रोजगार देने का वादा किया तीन तीन बार अखबारों में बड़ी बड़ी खबरें छपी विज्ञापन छपे लेकिन रोजगार नहीं मिला तीरथ सिंह रावत जी ने यही अपना वादा दोहराया लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला मुख्यमंत्री धामी लगातार जो रोजगार देने की बात कर रहे हैं लेकिन रोजगार बेरोजगारों को मिल नहीं रहा है झूठे दावों से सच्चाई नहीं बदला करती है प्रदेश का बेरोजगार
आज हताश निराश है क्योंकि सरकार उसकी आशाओं और उम्मीदों पर हमेशा कुठाराघात करने का काम कर रही है और लगातार इस प्रदेश से पलायन हो रहा है यह पलायन आयोग की रिपोर्ट भी कह रही है अगर सरकार ने रोजगार दे दिया होता तो क्यों बेरोजगार पलायन करने के लिए मजबूर होता है रिवर्स माइग्रेशन के भी बड़े बड़े
दावे हुए लेकिन जो नौजवान वापिस आई वह साल भर तक जूते चप्पल गुजरने के बाद निराश होकर वापस चले गए हैं इस पर भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है सरकार के जो भी रोजगार देने के वादे हैं वह हकीकत से कोसों दूर है जूते हैं हवा हवाई है यह प्रदेश का बेरोजगार भली भांति जानता है.
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश