धारचूला के चैतुलधार तवाघाट में भयंकर भुस्खलन।
धारचूला तहसील आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आता है दो दिनों की लगातार बारिश से स्लाइडिंग सडक बन्द लगातार बना हुआ है।
सडक कम्पनी के कार्यों से लगातार जगह जगह भूस्खलन हो रहा है।
भूस्खलन का भयंकर मंजर दिखा दिया।
धारचूला के उपजिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह ने सभी टैक्सी यूनियन व स्थानीय लोगों से आवागमन पैदल ओर अलटी पलटी न करनै की अपील की है।साथ ही आदी कैलाश यात्रा भी रोक दि गयी है। भयंकर भुस्खलन में लोगों की जान बच गयी स्थानीय पुलिस ओर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए हैं।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश