
आंगनबाड़ी कार्यकत्री यूनियन महासचिव ने कहां की हम लोगों की कल रैली थी सचिवालय में हमने ज्ञापन दिया माननीय मुख्यमंत्री जी को और जो हमारी मांगे थी उस पर हमारी एक बार वार्ता भी हो चुकी है पर हमारा सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि जो हमारा मानदेय है वह बहुत कम है जो कि हमें 4800 सौ मानदेय मिलता है अगर माना जाए तो 1 दिन में 148 रुपए प्रतिदिन जिसमें हम घर नहीं चला सकते हैं हमारी सरकार से मांग है कि इस विषय में संज्ञान लेने का कष्ट करें।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार