मानसून सीजन के दौरान बंद हुई सड़कों को खोलने का तेजी से काम किया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद चार दिन में प्रदेश भर की 307 बंद सड़कों को खोल दिया गया है हांलाकि अभी भी प्रदेश भर में 170 से ज्यादा सड़के बंद है जिनको खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। बता दें कि 14 सितंबर को प्रदेश की 480 से ज्यादा सड़कें बंद थी।मुख्यमंत्री ने इन मार्गों को भी जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से 25 सितंबर तक सड़कों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है..इसके बाद सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी जिलों के डीएम से रिपोर्ट तलब की है। वहीं आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने का युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जल्द बंद सड़कों को भी खोल दिया जाएगा। उन्होने बताया कि चारधाम यात्रा भी सुचारू रूप से संचालित हो रही है
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश