
सल्ट विधायक महेश जीना के वायरल वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगराण जी कहा कि नगर निगम में जो भी घटनाक्रम हुआ है उस विषय पर बात करते हुए कहा कि हमने वह सोशल मीडिया के माध्यम से जाना जो की दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही कहा कि लोकतंत्र में चाहे कार्यपालिका न्यायपालिका या विधायिका हो सभी के तालमेल से समन्वय और सहयोग से एक दूसरे को समझ कर चलेंगे तो तभी जनता का लाभ होगा अभी जो वीडियो वायरल हुआ है हम कैसे मान लें कि वह पूरा वीडियो असलियत है किसने किसको क्या कहा। इस प्रकरण पर कमिश्नर गढ़वाल जांच कर रहे हैं और 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री जी ने उस पर जांच रिपोर्ट मांगी है उसके बाद सभी चीज सामने आ पाएंगी कि मामला क्या है।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार