भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता आशा नौटियाल के बयान पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि शर्म आनी चाहिए आशा नौटियाल को की महिला दुष्कर्म में भी उन्हें राजनीति दिखाई पड रही है उन्हें तेरा मेरा दिखाई पड़ रहा है उन्हें भाजपा कांग्रेस दिखाई पड़ रही है महिला घर में कहीं भी महिला दुष्कर्मों रहे किसी भी राज्य में हो रहे हैं तो उसकी निंदा होनी चाहिए उसका प्रतिकार उसका विरोध होना चाहिए या उत्तराखंड में
के बाद एक ताबड़तोड़ महिला अपराध हो रहे आशा नौटियाल किसी बिल में घुसी रहती है उड़ीसा में एक सैन्य अधिकारी जो आपने अपने को सर्वस्व न्योछावर कर रहा इस देश के लिए उस सैन्य अधिकारी की मंगेतर को थाने में नहीं छोड़ा गया उस उड़ीसा में जहां तीन दिन पहले प्रधानमंत्री कहते हैं महिला सम्मान या महिला सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है
वहां पुलिस थाने के अंदर उसके कपडे नोच भी जाते हैं उसके उसके छाती पर किक मारी जाती है
गुप्तांग दिखाता है वहां अपना एक पुलिस प्रशासन का अधिकारी उस महिला को
उस महिला को निर्वस्त्र कर दिया जाता है जो एक लॉयर है
हर एक पढ़ी लिखी महिला के साथ एक सैन्य अधिकारी की मंगेतर के साथ यह हो रहा है तो आप सोच सकते हैं
के उन महिलाओं के साथ क्या हो रहा होगा जिनका कोई रसूख नहीं है जो पढ़ी लिखी नहीं है जो हाशिये पर हैं समाज की तो आशा नौटियाल के इस शर्मनाक बयान की में पूरजोर और पुख्ता शब्दों में निंदा करती हूं कि आशा नौटियाल को महिला अपराध में भी मेरा और तेरा दिख रहा है
आशा नौटियाल को हर महिला अपराध पर बोलना चाहिए मुकेश बोरा ने जो बारह साल की बच्ची के साथ किया जो भागा भागा मुकेश बूरा पूर्व फिर रहा है उसके लिए जुबान में घुलती भगत बोरा की लदवा में घुलती अपने चंपावत के मंडल अध्यक्ष के लिए जुबान नहीं खुलती
कैसे पता जाती हैं वो रेणुका विरुद्ध के उस मंजर को जो बुलडोजर चलाया रेनोवेशन क्यों नहीं प्रतिकार करती है अपनी पार्टी के अंदर की रेणु को पदमुक्त किया जाए विधायक के पद से हटाया जाए कार्रवाई की बात क्यों नहीं करती बहुत शर्मनाक है महिला मोर्चा की अध्यक्ष का अगर इस तरह का निंदनीय बयान है तो मैं समझ सकती हूं
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश