उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ते ही गर्मी में एक बार फिर सितम ढहाना शुरू कर दिया है। बीते चार रोज से बारिश नहीं होने से तापमान 36 डिग्री पार चला गया है, ऐसा कई सालों बाद हुआ है जब सितंबर के माह में तापमान 36 डिग्री पार गया हो, लोगों को एक बार फिर मई जून की गर्मी का एहसास हो रहा है। गर्मी और उमस से बेहाल लोग एक बार फिर ठंडी व पानी वाली जगह का रुख कर रहे हैं। मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार उत्तर पश्चिमी हवाएं नहीं चलने व आसमान साफ होने की वजह से चटक धूप खिलने के कारण तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि 25,26 सितंबर से एक बार फिर रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी बनने से प्रदेश भर के अधिकतर हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी व बड़े हुए तापमान भी सामान्य की तरफ आ जाएंगे।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश