
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों से गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी बोलियों के संरक्षण की अपील की है।वही संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट का कहना है कि हमारा विभाग समय समय पर बोली के संरक्षण के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करता है जिसके तहत युवाओं को उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाता है।वही उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी संस्कृति संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है और प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह के बाद इस दिशा में और अधिक तेजी के साथ कार्य किया जाएगा।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश