शिक्षण संस्थान को हटाकर वहां पर पार्किंग बनाने को लेकर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी ने कहा कि कहते हैं जिस समाज में शिक्षा का कोई स्थान नहीं वो समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता उस समाज का कभी विकास नहीं हो सकता उत्तराखंड छत्तीस यूनियन टेरिटरी और राज्यों को मिला दो तो उसमें चौंतीस वें स्थान पर है और हमारे मुख्यमंत्री जी के इतने मंद
बुद्धि सलाहकार है कि एक शिक्षण संस्थान से उसकी जमीन छीनकर पार्किंग वहां पर खोलने जा रहा है अब सोचने वाली बात है कि पार्किंग ज्यादा जरूरी है या शिक्षण संस्थान यानी कि सरकार की प्राथमिकताएं उसके कदम से पता चल जाती है ऐसे में नब्बे साल की लीज को खत्म
हो गए थे यह कहा जा रहा है शिक्षण संस्थान के लिए जगह खत्म हो गई थी तो उसको रिन्यू कर दीजिए उसको आगे बढ़ा दीजिए उसकी जमीन छीनकर वहां पार्किंग बनाने का क्या औचित्य है
चौंतीस वें पायदान पर जो राज्य है शिक्षा के क्षेत्र में वो इस तरह के ऊल जुलूल कदम उठा रहा है और उसके बाद कितने किरकिरी उस सरकार की हो रही है जो मात्र चौबिस घंटे के अंदर अपने उस फैसले को वापस भी ले ले रहा है यानी के यू टर्न सरकार केंद्र में ही नहीं है यहां उत्तराखंड में भी यू टर्न सरकार हो गई है चौबिस घंटे के अंदर विरोध होता हुआ देखकर फैसले को वापस ले लेते हैं तो पहले ही क्यों नहीं करते पहले ही सूझबूझ से आपने क्यों नहीं लेते पता नहीं कैसे नौसिखिया सलाहकार मुख्यमंत्री जी ने जो उनको यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि शिक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश