उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

सूचना रोड़ एक्सिडेंट

दिनांक 24/ 9 /2024 को समय रात्रि 8:42 बजे लगभग बछेली खाल ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई कि धोलीधार देवप्रयाग के पास एक गाड़ी गिर गई है। इस सूचना पर मै‌ s.o.मय फोर्स मौके पर पहुंचा साथ में तहसीलदार देवप्रयाग भी मौके पर पहुंचे अपने जवानों को नीचे भेज कर गाड़ी का पता लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि गाड़ी वैगनआर DL1RTA9837 करीब 100 मीटर नीचे रोड से खाई में गिर रखी है रेस्क्यू करने पर रात्रि का समय व घास अन्य झाड़ी बड़ी होने के कारण रेस्क्यू करने में बड़ी परेशानी हुई। मोके पर एक आदमी गाड़ी के पास डेड हालत मिला गाड़ी के बारे में पता किया गया इसका नाम सूरज मदान s/o चरणजीत सिंह मदान उम्र 37 वर्ष निवासी चंडीगढ़ है जिसको ऊपर रोड पर लाकर हॉस्पिटल भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों को सूचना दी गई है ।

गाड़ी ऋषिकेश से चमोली की ओर जा रही थी, जिसमें यह व्यक्ति अकेला सवार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button