उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-सदस्यता अभियान पर सियासी जंग

हमारे पूरे देश में संगठन महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है और इसमें उत्तराखंड के अंदर मान्य महेंद्र भट्ट प्रदेश के नेतृत्व में संगठन मंत्री हमारे अजय कुमार जी और आदित्य कोठारी जी महामंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के अंदर या सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है मुझे लगता है कि अब बहुत ही ऐतिहासिक आंकड़ा यहां से पहुंचेगा
हमेशा प्रथम स्थान में आया अपने कार्यों में तो मुझे लगता है कि जो सदस्यता अभियान हमारा वो भी बहुत अच्छा और सुदूर तरीके से चल है ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सभी उत्साहित हैं क्योंकि सरकार की योजनाएं और संगठन के साथ जुड़ना चाहते हैं तो बारह लाख के लगभग उससे भी ऊपर मुझे लगता है कि हो जायेगा तो बारह लाख से ऊपर यह हमारा पहला प्रथम चरण है आइए लगभग लगभग
होने को है

भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान वीडियो देखें कैसे कैसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं कभी राशन की दुकान पर इनके कार्यकर्ता बैठकर राशन लेने वाले लोगों को जो जनता राशन लेने आ रही है वहां जबरन उनका फोन नंबर लेकर उनको सदस्य बनाया जा रहा है फिर किस तरह से ड्राइवरों को पीटा जा रहा है
अस्पताल लोगों को पहुंचा दिया गया है लोगों के फोन छीने जा रहे हैं देश के कोने कोने से वीडियो वायरल हो रहे हैं सदस्यता अभियान के और यहां उत्तराखंड के अंदर को बड़ी मजेदार कहानी हो रही है कि लक्ष्य रखा गया था पंद्रह हजार साल साथ बनाएंगे दस हजार विधायक बनाएंगे सदस्य और सात हज़ार दायित्वधारी बनाएंगे पाँच हज़ार
जिलाध्यक्ष बनाएंगे मंडल अध्यक्ष बनाएंगे और नतीजा क्या निकल रहा है कि तेरह विधायकों ने सौ से भी कम बनाए हैं सात विधायकों ने पचास से भी कम सदस्य बनाये तो कहीं न कहीं लीपापोती करने के लिए आप जो है मैदान में रानी झांसी की तरह उतरना पड़ा है विधानसभा अध्यक्ष को भूतो न भविष्यति इस देश की राजनीति में कभी ऐसा नहीं हुआ
होगा कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति वो अपने दल की सदस्यता अभियान में हिस्सा ले रहा हो कोश्यारी जी का मुझे याद है उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था राज्यपाल पद
ग्रहण करने से पहले महाराष्ट्र का भाजपा से इस्तीफा देकर गए थे
अजय भट्ट जी को और यहां ऋतु खंडूरी जी है कि उन्हें संविधान ताक पर रख दिया उन्होंने सारे जो हैं नियम कानून ताक पर रख दिया और वो सदस्य बनाने में निकल पड़ी है तो ऐसे में जो सदन के अंदर विधायक हैं जो दूसरे दल के विधायक हैं वो कैसे पीठ के ऊपर भरोसा कर पाएंगे कि पीठ वायस नहीं है पीठ पक्षपातपूर्ण नहीं है
यदि पीठ पर बैठने वाला व्यक्ति अपनी बल के प्रचार प्रसार और उसके कार्यक्रमों में इतना बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा तो आप संकट मोचक के रूप में किसी को ढूंढ रहे महेंद्र भट्ट जी में फिर कहना चाहूंगी कि इनका जो सदस्यता अभियान है आज वो भी जब किसी को हंसी नहीं आ रही होती या कोई डिप्रेशन में जा रहा होता तो इनके सदस्यता अभियान के विडियो देखे था

रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button