
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी का कहना है कि आज यहां देहरादून में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने एक महत्वपूर्ण बात कही उन्होंने कहा कि जो बाहरी लोगों के ऊपर यह कानून था कि ढाई सौ वर्ग मीटर की भूमि वो ले सकते थे ऐसे में परिवार का एक ही सदस्य ले पायेगा जो पत्नी के नाम पर भी और बच्चों के नाम पर भी खरीद होती है उस पर
रोक लगाई जाएगी ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उस भूमि को राज्य सरकार में निहित किया जाएगा परंतु में मुख्यमंत्री जी से कहना चाहती हूं कि यदि जब तक आप छः दिसंबर दो हज़ार अट्ठारह को त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा विधानसभा में लाए गए जमींदारी उन्मूलन संशोधन में विधेयक में आप उस
को रद्द नहीं करते तब तक आपका ये सारा जो घोषणाएं हैं यह पाखंड माना जाएगा जुमला माना जाएगा वहीं आप राहत जो है गलत प्रक्रिया से कर रहे हैं इसका शासनादेश बाकायदा आपको जारी करना चाहिए कैबिनेट बैठक होनी चाहिए विधानसभा में पारित होना चाहिए उसके बाद जनता के सामने इसको घोषणा होनी चाहिए
इसके अलावा किश्तों में राहत क्यों दे रहे हैं एक सख्त कानून दीजिए ना हिमाचल से भी ज्यादा सख्त कानून की इस वक्त उत्तराखंड को जरूरत है क्योंकि हिमाचल तो समय रहते चेत गया था और उसके पास अच्छा खासा लैंड बैंक है लेकिन हमारी भूमि दो साल दर साल भूमाफियाओं के हाथों लुट रही है ऐसे में आप जो है छोटी घोषणाओं
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश