
नारायण दत्त तिवारी कि सरकार में सख्त भू कानून कांग्रेस ने लागू किया था इसके भाजपा कि खंडूरी सरकार ने कांग्रेस के ही भू कानून में संसोधन कर यथावत लागू किया गया इसके बाद भाजपा कि पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार ने भू कानून में संसोधन कर सभी बाध्यताओ को समाप्त कर दिया त्रिवेंद्र सरकार ने नगर निगम कि सीमा बढ़ाकर ग्रामीण छेत्रो का विकास नही किया मुख्यमंत्री धामी इस बात को स्वीकारे कि कांग्रेस शाशनकाल का भू कानून सबसे बेहतर है सीएम धामी श्वेत पत्र जारी करें कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद कितने उद्योग लगे मुख्यमंत्री डेमोग्राफीक चेंज कि बात करते है लेकिन बेरोजगार युवाओ को रोजगार नही देते
प्रदेश में 2007 से अब तक जिन लोगो ने जितनी जमीन खरीदी , और जिस काम के लिए खरीदी उसका ब्योरा सरकार को जनता के बीच रखना चाहिए
बीजेपी के लोग दंगा कराने का काम करते हैं सरकार की खुफिया एजेंसी और और इंटेलिजेंस पूरी तरीके से फेल देहरादून उत्तराखंड के लोगो का है , कोई भी संगठन या राजनीतिक दल देहरादून को आग में झोंकने का काम न करें स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर को बर्बाद किया गया है