
आज यूनियन द्वारा सचिव परिवहन को ईमेल द्वारा पत्र प्रेषित किया गया। पत्र में हमारे द्वारा कहा गया है कि फिटनेस सेंटर को परिवहन विभाग की देखरेख में देहरादून परिवहन कार्यालय या आशारोडी चेक पोस्ट पर ही खोला जाए
क्योंकि डोईवाला ब्लॉक लालतप्पड़ फिटनेस सेंटर पर वाहनों को ले जाना बड़ा मुश्किल कार्य है जो निम्न है:-
(1) वाहन में डीजल,टोल प्लाजा, चालक – परिचालक के वेतन सहित 5,500 रुपए बिना फिटनेस किये ही खर्चा आएगा (2) यदि वाहन में फिटनेस कराने में वाहन में यांत्रिक खराबी आ गई और फिटनेस फेल कर दी गई तो दोबारा फिर अगले दिन यहां आने में 5500 रुपए खर्च आएगा। यह आर्टिकल 14 एवं 21 के अधिकारों का उल्लंघन है।
मसूरी एवं देहरादून के वाहनों की फिटनेस देहरादून परिवहन कार्यालय एवं आशारोड़ी चेकपोस्ट पर वर्तमान में की जा रही है इसलिए यहां से फिटनेस हटाने पर वाहन स्वामियों को आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ेगा।
महोदय से प्रार्थना है की उचित निर्देश देकर फिटनेस समस्या का समाधान देहरादून शहर में कराए जाने के निर्देश देने की कृपा करें
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश