
राजधानी देहरादून में शराब के दुकानों पर दाम से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी देहरादून सवीन बंसल ने भी शराब के ठेके पर अचौक निरीक्षण किया था वहीं जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि ओवर रेटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी के साथ ही जिस किसी जगह से भी ओवर रेटिंग के मामले सामने आ रहे हैं वहां तुरंत दंडनीय करवाई की जा रही है और आबकारी विभाग पूरी तरह से ओवर रेटिंग रोकने के लिए प्रयास कर रहा है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश