
पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी यहां पहुंचकर आदिवासियों के आस्थास्थल मानगढ़ धाम में धूणी के दर्शन करेंगे। कहा जा रहा है कि अपने दौरे के दौरान पीएम मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर सकते हैं। पीएम का ये कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे से होगा।
पीएम मोदी आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम और गोविंद गुरु की प्रतिमा पर पुष्पांजली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस मौके पर तीन राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि मानगढ़ धाम राजस्थान और गुजरात सीमा पर एक पहाड़ी पर स्थित है। धाम से मध्य प्रदेश की सीमाएं भी लगती हैं।
साथ ही इस मौके पर पीएम मोदी का संबोधन भी होगा। मोदी के दौरे को देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। इसके लिए बड़ा मंच बनाया गया है। मोदी को सुनने के लिए लाखों आदिवासी यहां जुट सकते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह, सह संगठन सचिव वी.सतीश ने तैयारियों का जायजा लिया है।
मानगढ़ ब्रिटिश शासनकाल के जघन्य नरसंहार का गवाह है। 17 नवंबर 1913 को अंग्रेजों ने अचानक निहत्थे आदिवासियों पर फायरिंग कर दी थी। उस वक्त, हजारों आदिवासी मानगढ़ पहाड़ी पर गुरु गोविंद की सभा में जुटे थे। तभी ब्रिटिश सैनिकों ने चारों ओर से घेरकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि इस नरसंहार में करीब 1500 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी।