
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य गठन आंदोलन के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर सीएम धामी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा कि आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास और प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश