
शनिवार को देहरादून के प्रेस क्लब में बन्नू बिरादरी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने जानकारी दी कि इस बार दशहरा अनोखे ढंग से मनाया जाएगा क्योंकि इस बार वीआईपी गेस्ट नहीं बुलाए जाएंगे.इस बार वीआईपी 100 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर को यू सी चानना को बनाया जायेगा. इस बार बन्नू बिरादरी स्कूल के बच्चे महाभारत और रामायण पर स्क्रिप्ट करेंगे इसी के साथ ही इस बार दशहरे का पर्व खास इसलिए होगा क्योंकि इस बार प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने के लिए ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया । जाएगा. रावण की हाइट की बात कर तो 50 फुट का रावण तैयार किया जा रहा है जिसे बनाने के लिए मुजफ्फरनगर के लगभग 15 कारीगरों को बुलाया गया है. बन्नू बिरादरी के ग्राउंड में दशहरे के लिए लंका भी तैयार की जा रही है*।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश