
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार जी द्वारा आज नामांकन टिहरी लोकसभा क्षेत्र से किया गया, उनके समर्थकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया साथ उनके द्वारा कहा गया कि किसी के प्रदेश अध्यक्ष क्या कह रहे हैं यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा आप लोगों द्वारा तो ऊपर से लेकर झुग्गी झोपड़ी तक अध्यक्ष बना दिए हैं पन्ना प्रमुख बना दिए गए हैं, आप लोगों की यह नीति है लेकिन हमारी नीति यह है कि हम हर हाथ को रोजगार मिले हमारा संविधान कहता है कि हर आदमी को गरिमा पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है हम चाहते हैं एक वोट एक रोजगार का नारा हो जो स्थापित हो और हमें समूचे उत्तराखंड से समर्थन मिल रहा है निश्चित ही हम टिहरी संसदीय क्षेत्र से परचम लहराएंगे।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार