
महेंद्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी ने कहा कि उत्तराखंड की आंखों में धूल झोंकना बंद करें महेंद्र भट्ट मुफ्ती शमन काजमी और खालिद मंसूरी जैसे बाहरी अल्पसंख्यकों को महत्वपूर्ण पदों पर बिठाकर अब भीतरी और बाहरी की बात करके वोट साधने का प्रयास कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यह तो वही बात हो गई 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश