
युवा कल्याण समिति की ओर से चलाई जा रही पाठशाला के छात्रों ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में बाजी मारी है। तीन छात्रों का चयन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और एक छात्रा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
समिति के अध्यक्ष बसंत शर्मा ने बताया कि सत्र 2023 के लिए अंश शर्मा, वंश शर्मा और खुशबू का चयन एकलव्य और प्रीतिका का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका काजल शर्मा ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई। समिति छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ पाठ्य सामग्री और परीक्षा दिलाने का खर्च भी उठाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से परीक्षाओं की तैयार के लिए त्यूणी में भी निशुल्क पाठशाला शुरू की जाएगी।