कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी जी का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ज्यादा गलतफहमी में हैं जो प्रधानमंत्री जी की योजनाएं हैं उसका जवाब मंगलौर की जनता ने दे दिया उसका जवाब बद्रीनाथ की जनता ने दे दिया है इसलिए ज्यादा अति उत्साहित इनको होने की जरूरत नहीं है दुनिया जानती है कि इनकी किस प्रकार के क्रियाकलाप हैं अभी केदारनाथ के अंदर जो आपदा आई थी
तो इनका कोई भी मंत्री नहीं गया अब जब चुनाव नजदीक आए तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने पांच पांच मंत्रियों की ड्यूटी वहां पर लगा दी चुनाव को देखते हुए कई लोग लुभावनी घोषणाएं कर दी
लेकिन और घोषणाएं धरातल पर उतरने वाले नहीं हैं इन घोषणाओं का भी वही होगा जिस प्रकार से उन्होंने कहा था कि पंद्रह लाख रुपये के अकाउंट में आएंगे दो करोड बेरोजगार युवकों को रोजगार देंगे
किसानों की आय दोगुनी करेंगे वो सिर्फ चुनाव के दौरान छोड़े गए जुमले थे जो धरातल पर आज तक नहीं उतरे और ये जो मुख्यमंत्री जी ने घोषणा करी है यह घोषणा ने मात्र जुमला है कि चुनाव को मद्देनजर रखकर उन्होंने करिए और निश्चित तौर पर जिस प्रकार से वहां पर कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और लोगों का मन कांग्रेस के प्रति है और बीजेपी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो लोग आप उनको वोट करेंगे जिस दिन वहां पर चुनाव होगा तो वहां की जनता अपना जवाब देगी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी और भारतीय जनता पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ेगा
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : हरमीत सिंह नयाल