कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी नें कहा की माननीय मुख्यमंत्री धामी जी जो कदम उठा रहे हैं वह निश्चित रूप से जरूरी कदम है पुलिस प्रशासन को उन्होंने जो हिदायत दी है जो निर्देश दिए हैं वो ज़रूरी भी है क्योंकि भरोसा टूटा है ग्राहक और दुकानदार के बीच का जो अदृश्य एक नाता होता है वो नाता टूटा है उसको चोट पहुंची है और इन सारे प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो इसको सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जरूरी भी है लेकिन अब में मुख्यमंत्री जी से कहना चाहती हूं कि बहुत हो गया तीन दिन हो गए धूक जिहाद अपवाद के रूप में क्यों नहीं देखते आप ही लॉयन ऑर्डर पुलिस प्रशासन को संभालने दीजिए ये विकृत मानसिकता के लोगों ने किया है जो की मानसिक रोगी लोग हैं ऐसे लोगों ने किया है इन को हैंडल करने दीजिए पुलिस प्रशासन को आप प्रदेश की और चीजें भी तो देखिये कब तक सियासी रोटियां सीखेंगे जो नौ साल की पंद्रह पंद्रह साल की बच्चियों के साथ गैंगरेप पूरा नहीं दिखाई पड़ रहा है क्या भाषणों में शरीक करते हुए अपने और जो आय से अधिक संपत्ति मामला आपके मंत्री पर लगा वो कम गंभीर है क्या वहां भी तो भरोसा टूटा है जिस जनता ने गणेश जोशी को विधायक के रूप में साल दर साल कार्यकाल द कार्यकाल चुना क्या उनका भरोसा नहीं टूटा कि गणेश जोशी के पास कहां से आई आई से अधिक संपत्ति क्या शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सड़क के प्रति आपका कोई भी दायित्व नहीं है कि महिला सुरक्षा के प्रति आपका कोई दायित्व नहीं है कि प्रदेश में और कोई मर्ज नहीं है जो पूरी पूरी सरकार पूरा पूरा पुलिस प्रशासन सिर्फ और सिर्फ जो है लामबंद हो गया तूझे आपके पीछे क्या पुलिस प्रशासन से अकेले हैंडल नहीं हो रहा लॉयन ऑर्डर जो आपको बार बार रिपीट आप के भाषणों में जिहाद शब्द के अलावा और कुछ सुनने को नहीं मिलता लव जेहाद लाभ थूक जेहाद मैं आपसे पूछना चाहती मुख्यमंत्री जी अगर यूसीसी लाने का सहरा आपके सर पर लगेगा देश के अंदर पहला मुख्यमंत्री
जो यूसीसी लाया तो फिर यह भी आपके खाते में जुड़ेगा यह धूक जेहाद ये लव जेहाद यह लाइन जेहाद और यह जो सौहार्द आपने बिगाड़ा है प्रदेश का यह जो हिन्दू मुसलमान आज प्रदेश के अंदर हो रहा है जो साम्प्रदायिक उन्माद आठ प्रदेश के अंदर फैलता जा रहा है जो जहर आज वो दिया गया है उत्तराखंड की शांत वादियों में यह भी आपको अपने ही खाते में लेना होगा ,
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : हरमीत सिंह नयाल