डीएम सविन बंसल ने मसूरी में गांधी चौक, मालरोड, और अंबेडकर चौक का भी पैदल निरीक्षण किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लेकर जानकारी ली।देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह पहला दौरा है। यहां उन्होंने किंक्रेग पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही किंक्रेग से लाइब्रेरी और मैसानिक लॉज बस अड्डे तक शटल सेवा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद डीएम ने गांधी चौक, मालरोड, और अंबेडकर चौक का भी पैदल निरीक्षण किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लेकर जानकारी ली।
Related Articles
देहरादून :- उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में देहरादून स्थित सरदार पटेल भवन में एंटी ड्रग्स दिवस सेमिनार का आयोजन किया गया,
June 24, 2023
इस सीट पर पिता को हराकर रमाशंकर बने थे सांसद, अब बेटे से मिलेगी चुनौती; मायावती के खास को सपा ने दिया टिकट
April 15, 2024
Check Also
Close