उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

लापरवाही त्यूणी में आठ घंटे पानी के लिए तरसे 700 प्रतिभागी छात्र, फिर हैंडपंप से बुझाई प्यास

अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी में खेल महाकुंभ के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। विद्यालय में पेयजल आपूर्ति न होने से 700 प्रतिभागी छात्रों को करीब आठ घंटे तक पानी के लिए तरसना पड़ा। जब कई छात्र प्यास से बेहाल हो गए तो उन्होंने विद्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर लगे हैंडपंप पर जाकर अपनी प्यास बुझाई। जबकि जलसंस्थान विभाग को एक दिन पूर्व पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था। जब एसडीएम को सूचना मिली तो उन्होंने शाम को स्कूल में छात्रों के लिए पानी की बोतलें भिजवाई। उसके बाद जलसंस्थान विभाग ने भी विद्यालय में पेयजल टैंकर भेजा।

त्यूणी में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के पहले दिन चकराता ब्लॉक के 13 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में करीब 700 प्रतिभागी छात्र थे। विद्यालय में बीते बुधवार से पेयजल आपूर्ति बंद थी। विद्यालय प्रबंधन ने जलसंस्थान विभाग को एक दिन पूर्व पेयजल आपूर्ति सुचारू करने और आयोजन स्थल पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था के लिए कहा था। लेकिन, विभाग ने बड़े आयोजन को देखते हुए भी मांग को गंभीरता से नहीं लिया। बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जब प्रतियोगिता शुरू हुई तो विद्यालय के नल सूखे पड़े थे। दोपहर तक छात्र प्यास से बेहाल हो गए। कई छात्र पानी पीने के लिए विद्यालय परिसर के बाहर सड़क पर लगे हैंडपंप तक पहुंच गए। जबकि, सड़क पर लगातार वाहनों की आवाजाही बनी हुई थी।अभिभावकों और स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने आयोजन समिति और शिक्षकों के सामने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पानी आदि की व्यवस्था करना आयोजक की जिम्मेदारी थी। छात्र सड़क पर वाहनों की आवाजाही के बीच हैंडपंप से पानी पीने जा रहे हैं। ऐसे में अगर किसी छात्र के साथ कोई दुर्घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button