एक्सक्लूसिव न्यूज़

नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तराखंड को मिलेगी 409 करोड़ की सौगात

राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए चल रही नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड को जल्द ही 409 करोड़ रुपये की सौगात मिलने की उम्मीद जगी है।अपर सचिव एवं प्रदेश में नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम निदेशक उदयराज सिंह ने इसकी पुष्टि की।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पूर्व में गंगा के उद्गम स्थल गोमुख से लेकर हरिद्वार तक गंगा से लगे 15 नगरों में एसटीपी व नाला टैपिंग के कार्य किए गए थे।इस पहल के सार्थक परिणाम भी आए हैं। हरिद्वार तक गंगा जल की गुणवत्ता में सुधार इसका उदाहरण है। इसके साथ ही सरकार ने गंगा की सहायक नदियों में भी नमामि गंगे के अंतर्गत इसी तरह की पहल कराने में सफलता पाई है।

समें गौरीकुंड, तिलवाड़ा, चोरपानी ढालवाला, नीलकंठ महादेव, स्वर्गाश्रम, सपेरा बस्ती में एसटीपी व सीवर लाइन निर्माण, लक्कड़घाट, हरिद्वार, श्रीनगर व देवप्रयाग में सेप्टेज उपचार और जगजीतपुर, सराय, लक्कड़घाट व श्रीनगर में स्लग मैनेजमेंट प्लांट से संबंधित कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम निदेशक नमामि गंगे परियोजना उदयराज सिंह ने उम्मीद जताई कि इस माह या फिर अगले माह यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button