
राजधानी देहरादून स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में आरटीए की बैठक आयोजित की गई. जहां इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा,जिलाधिकारी सबिन बंसल, एसएसपी अजय सिंह के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये इसके तहत विक्रम की जगह सीएनजी या बीएस-6 पेट्रोल मैजिक वाहन लेने पर 50 फीसदी सब्सिडी दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए डीजल से चलने वाले विक्रमों को बाहर करने का फैसला लिया गया है। विक्रमों की जगह मैजिक वाहन खरीदने के लिए विक्रम संचालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश