पति और पत्नी के बीच के प्रेम और समर्पण का पर्व करवा चौथ कल रविवार को पूरे देश में मनाया जाएगा। रुद्रपुर में भी करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में खास उत्साह है और महिलाओं के द्वारा जबदस्त तैयारिया की जा रही है। करवाचौथ के व्रत का महिलाओं को पूरे साल इंतजार रहता है। महिलाए इस दिन विशेष रूप से तैयार होती है और सोलह श्रृंगार करती है। रुद्रपुर में कॉस्मेटिक, कपड़े, ज्वेलरी से लेकर मिठाई की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ जुटी हुई है! मनियारी की दुकानों में महिलाएं रंग बिरंगी चूड़ियां सहित 16 श्रृंगार की सामग्री खरीदने में जुटी हुई है। इसके अलावा महिलाए बड़ी संख्या में मेंहदी लगवा रही है।
रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश