उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-विनोद चमोली के बयान पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनो जी

विनोद चमोली के बयान पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनो जी नें कहा कि हद दर्जे की दोगुनी है भारतीय जनता पार्टी एक तरफ तो जहर उगलते रहोगे अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला आओगे मलिन बस्तियों के खिलाफ जहर उगलते रहोगे और उसके बाद चुनाव सामने देखकर आप संरक्षक बन गए हो शर्म नहीं आती विनोद चमोली जी को प्रचंड बहुमत की सरकार मांगी थी डबल इंजन की
मांगी जनता ने ट्रिपल इंजन ले लिया लेकिन अभी भी कोई परमानेंट इलाज नहीं कर पा रहे मलिन बस्तियों के लिए हर तीन साल में अध्यादेश की तलवार लटक जाती है हर तीन साल में जो बार मलिन बस्तियों के सर पर आप जो है कारवाही का बिगुल फूंकते हैं और उसके बाद बहुत बड़े मसीहा बनते में उनको अगले तीन साल के लिए अज्ञात
इस देते पहले आपने अट्ठारह में दिया फिर आपने इक्कीस में उनको लॉलीपॉप दिया अपने आप लॉलीपॉप देने की तैयारी कर रहे हो अगर एक प्रचंड बहुमत की सरकार कोई परमानेंट रास्ता नहीं खोल सकती है आठ लाख वोटर्स के लिए आज बस्ती वालों के लिए तो कहीं न कहीं यह कितनी बड़ी विडंबना है तो मांगा क्यों
था डबल इंजन की सरकार और प्रचंड बहुमत की सरकार को और आज विनोद चमोली अपनी बातों से पलट रहे हैं जब बुलडोजर चलाए जा रहे थे बस्तियों के ऊपर लोगों के घर उजाड़ने जा रहे थे तब हमारा दिल कराता था और हम इनके पास जाते थे तो यह कहते थे कि जो अवैध है वह तो बिल्कुल गिरकर रहेगा इन बस्तियों को एग्जिस्टेंस में रहने का कोई अधिकार नहीं है
इस तरह की बातें भाजपा किया करती थी लेकिन आज क्योंकि केदारनाथ उपचुनाव भी हैं आज निकाय और पंचायत चुनाव सर पर हैं तो सबको बहुत बड़े जो है वो खैर ख्वाह बन गए हैं सब लोग मलिन बस्तियों के अच्छी बात है लेकिन मलिन बस्ती वालों को पता है उनके लिए किसने काम किया उनको मालिकाना हक किसने देना शुरू करा उनका चिन्नी
करण नियमितीकरण करने के लिए किसने शुरू किया और कौन सी सरकार ही कर सकती है यह मलिन बस्ती वाले अच्छे से पहचानते हैं

रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button