
उच्च शिक्षा में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष शोधार्थियों को राज्य सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए राज्य स्तरीय रिसर्च फाउंडेशन का गठन किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा को रोजगारपरक एवं गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए प्रत्येक निजी और सरकारी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के लिए नैक मूल्यांकन कराना अनिवार्य होगा। शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप परीक्षाफल घोषित नहीं करने वाले राज्य विश्वविद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राज्य उच्च शिक्षा परिषद की 10वीं बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो उच्च शिक्षण संस्थान नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं करेगा, उसकी मान्यता रद करने की कार्यवाही की जाएगी। नैक के लिए राज्य स्तरीय सेल के गठन पर सहमति बनी।