
दीपनगर से पार्षद प्रत्याशी विवेक गंगवाल जी ने निशुल्क नेत्र शिवर लगाया जीसमें की बहुत सारे लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई विवेक ढंगवाल जी का कहना है कि यदि मेरे अपोजिशन वाले इस पॉलिटिक्स स्टंट मानते हैं तो वह भी यह स्टंट करके दिखाएं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 5 साल के कार्यकाल में ऐसे कितने सिविल लगाए हैं इसका जवाब दें साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए हम इस तरह के सिवा लग रहे थे और लगाते रहेंगे
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश