
प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के अगरोड़ा के काफलस्यू के रहने वाले थे। एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही छुट्टी न मिलने के कारण आत्म हत्या करने की बात को एसएसपी ने खारिज किया है । उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राइफल साफ करते समय उसको गोली लगी हो। एसएसपी ने बताया इसकी तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है।
रिपोर्टर प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद