
उत्तराखंड क्रांति दल की तांडव रैली को कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी नें कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के रूप में देखती हूँ ये कोई तांडव रैली वगैरह उसमें डांस कर रही है को टांडा होता है आपके अंदर अगर आक्रोश है कि हमारे प्रदेश में कानून नहीं है हमारे प्रदेश में मूल निवास नहीं है तो आप इस तरह से डांस करते सड़कों पर मैंने देखा भी तांडव रैली के कुछ बिज्ज्वल जो मेरे पास आए उसमें सारे यूकेडी के लोग ढोल नगाड़ों में डांस कर रहे डांस करने का मतलब है कि आप बहुत हर्ष और उल्लास से थे आप बहुत मौज मस्ती में है आपका जीवन बिल्कुल प्रसन्नता से और खुशियों से भरा हुआ आपको कोई शिकायत नहीं है तांडव रैली का मतलब होता आक्रोश दिखाना गुस्सा दिखाना कहा है गुस्सा तो कहीं न कहीं उत्तराखंड क्रांति दल वो कानून मूल निवास पर विशुद्धरूप से रोटियां सेंक रहा है,
रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश