
राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्तिथ निजी कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में भारी मात्रा में कूड़े का ढेर मिलने पर नगर निगम ने कठोर कार्यवाही की है। दरअसल स्थानीय निवासी अनीता वर्मा द्वारा नगर निगम को शिकायत किए जाने पर देहरादून मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना अपनी टीम के साथ ओपल लाउंज का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां के बेसमेंट में जगह जगह कूड़ा फैला हुआ पाया गया जिसे देखते उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक और कॉम्प्लेक्स के मालिक की चालानी कार्यवाही की। इस बीच डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि कॉम्प्लेक्स में मौजूद शराब की दुकान और कैंटीन द्वारा गंदगी फैलाने पर 1-1 लाख रुपए का चालान किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के मालिक पर सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर 1 लाख रुपए और कॉम्प्लेक्स के मालिक पर सीवर खुले में बहाने और कूड़ा बेसमेंट में फेंकने पर 2 लाख रुपए का चालान किया गया है।
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश