आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा छात्रसंघ चुनाव न करवाने के फैसले के विरोध में छात्र संघर्ष समिति के रूप में विभिन्न छात्र संगठनो के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी की तथा उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।। महाविद्यालय के तमाम छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार और विश्विद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से जानबूझकर छात्रसंघ चुनावों को रद्द करवाया गया है, जो कि न्यायोचित नहीं है।। छात्र नेता शशांक सिंह का कहना था कि यदि सरकार छात्रसंघ चुनावों की तिथि को सीमित कर सकती है तो फिर परीक्षाओं आदि में भी शिक्षण कार्य दिवसों को पूर्ण न होने पर कैसे संचालित किया जा सकता है , पूर्व में भी छात्रसंघ चुनाव नवंबर व दिसंबर माह में हुए हैं तो इस बार ये संभव क्यों नहीं ? सभी छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार छात्रसंघ चुनावों की मांग को पूरा नहीं करती वो अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे व जरूरत पड़ने पर इसे आंदोलन में भी परिवर्तित करेंगे ।। इस दौरान शशांक सिंह, नंदन गौनिया, पवन मैंदोली,कुलदीप पंवार,अंकुश चौहान,अर्जुन नेगी, मनीष रावत, ममता,अमीषा, देवांग, सुप्रिया, प्रियंका, अजय, सचिन आदि छात्र नेता मौजूद थे
रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश