
भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन जी का कहना है की कांग्रेस क्या आरोप लगाती है मुझे लगता है कि कांग्रेस को शायद कुछ नहीं पता रहता वह अनर्गल बयानबाजी करके सरकार के ऊपर संगठन के ऊपर आरोप लगाने का बार बार जो एक दुष्प्रचार करने का काम करती है तो क्योंकि सरकार ने पहले ही एक सुदूर बनाकर के यूनिवर्सिटी को भेज दिया था चुनाव कराने का अगर छात्र संघ चुनाव की बात करें तो उन्होंने
सीटों पर चुनाव नहीं कराया तो अब सरकार के सामने निकाय चुनाव भी है उपचुनाव भी है जिला पंचायत के चुनाव भी है तो सरकार अबूझ में मशगूल है और मुझे लगता है कि बहुत जल्द ही छात्रसंघ के चुनाव भी होंगे और अगर कांग्रेस यह कहते हैं कि नगर निकाय के चुनाव नहीं रही है सरकार तो मुझे लगता है कि कांग्रेस को बार बार हारने की आदत पड़ गई है और वहाब ने की इतनी जल्दबाजी उनके अंदर
है कि इसीलिए वो बार बार चुनाव के लिए आगे तत्परता दिखाने का काम करते हैं और सरकार इसमें चुनाव आयोग को बता चुकी और कह चुके अपना एक्सीडेंट दे चुकी है तो आप चुनाव आयोग को तय करना है कि हमारा नगर निकाय का चुनाव कब होगा कि समय होगा तो बहुत जल्द ही यह तिथि भी आ जायेगी तो कांग्रेस को इतनी जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है मुझे लगता है कि हार का मुंह देख देखकर इतना
के पेट में इतनी ज्यादा मरोड़ हो चुके इस बात को समझ में नहीं आता कि वह हार में के लिए बार बार चुनाव को आमंत्रण देने का काम करते हैं
रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश