
हमारी आशा नौटियाल जी बहुत लंबे समय तक वहां पर उन्होंने केदार नाथ में सेवाएं दी हैं वहां पर चुनाव भी जीते हैं और लगातार वहां स्थानीय जनता के साथ एक आत्मिक भाव के साथ वहां पर बनी रहती है और मातृ शक्ति जो वहां पर बड़ी संख्या में कम का यही कहना था
की हमारी जो आशा नौटियाल जी को टिकट मिलता है निश्चित रूप से हम और बढ़ चढ़कर इसमें भागीदारी करेंगे और संगठन और सरकार ने यह सोचते हुए उनको उन पर विश्वास व्यक्त किया है और कांग्रेस का कहीं वहां नाम लेने वाला नहीं है
यहां पर क्योंकि आप जिस प्रकार से रैलियां देखेंगे तो बड़ी संख्या में आशा नौटियाल जी के समर्थन में जो है मातृ शक्ति उमड़ रही है
रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश