धनतेरस के मौके पर देहरादून के बाजार गुलजार रहे। पलटन बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने साज सजावट के साथ ही दीये, बर्तनों और ज्वैलरी आदि की जमकर खरीदारी की। बता दें कि धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है। धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व है। त्योहारी सीजन पर देहरादून के बाजारों में खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में भी खूब रौनक लगी हुई है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में व्यापार में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है
रिपोर्ट : लक्ष्मण प्रकाश