एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के द्वारा नॉर्थ जोन वाइस चांसलर कॉन्फ्रेंस 2024 – 2025 का शुभारंभ मंगलवार को किया गया । देहरादून के ग्राफिक ऐरा मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 100 से ज्यादा नॉर्थ इंडिया के विश्वविद्यालय के कुलपति ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। कॉन्फ्रेंस की थीम उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी एकीकरण रहेंगी। जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड जनरल गुरमीत सिंह और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा किया गया। कॉन्फ्रेंस में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें मिश्रित शिक्षण मॉडल, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस , साइबर सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी रहेंगी। ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन कलम घनसाला ने नॉर्थ जोन कांफ्रेंस को उत्तराखंड के लिए एक सौभाग्य बताया है । उन्होंने कहा अब देश को बढ़ाने के लिए भारत के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एक जुट होने की बेहद जरूरी है। जिससे आगामी तकनीकी चुनौतियों को एक जुट होकर समझा जा सके।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश