
शासन ने उत्तराखंड में वर्ष 2015 में हुई दारोगा भर्ती प्रक्रिया की विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। शासन ने निदेशक विजिलेंस को पत्र भेजकर शीघ्र जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा है।
प्रदेश में इस समय विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। हाल ही में यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) प्रकरण की जांच के दौरान पूछताछ में वर्ष 2015 में हुई दारोगा भर्ती में गड़बड़ी (Uttarakhand Police Daroga Bharti 2015) की बात सामने आई थी।
इसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से शासन को पत्र भेजकर दारोगा भर्ती में हुई गड़बड़ी के आरोप की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की सिफारिश शासन से की गई।