
सूबे की खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने सचिवालय में राशन डीलरों के प्रतिनिधि मंडल संग बैठक की । बैठक पर बोलते हुए खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि चाहे कोरोना कालखंड रहा हो, आपदा का समय हो या फिर सामान्य परिस्थिति हो, राशन डीलरों ने हमारे प्रदेश की पीडीएस सिस्टम को मजबूत करने का काम किया है । रेखा आर्य ने कहा बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों के राशन डीलरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गईं । वहीं रेखा आर्य ने कहा कि इस समय प्रदेश में 9,300 राशन डीलर्स हैं जो जनता तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उधर केंद्र सरकार के एनएफएसए स्कीम के तहत मुफ्त खाद्यान्न जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, इसको लेकर राशन डीलर अपनी कमीशन और ढुलाई–भाड़ा को लेकर आशंकित हैं, जिसके समाधान के लिए रास्ता निकाला जा रहा है। वहीं सस्ते–गल्ले की दुकानों पर बायोमेट्रिक हाजिरी और तकनीकी पहलुओं पर भी चिंतन हो रहा है ।
रिपोर्ट–विनय सूद