
देश में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधि की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वन्यजीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए आगे एसपी एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ को डब्लूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली थी कि विकास नगर देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जंतुओं के अंगों तथा खाल की अवैध तस्करी हो रही है उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से संपर्क कर विकास नगर क्षेत्र में शक्ति नहर पुल नंबर 2 के पास लगे तीन स्टेटस के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति को एक कस्तूरी हिरण वह दो पंजों के साथ गिरफ्तार किया गया आगे उन्होंने बताया कि वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में वन्य जीव का शिकार करना एक गंभीर अपराध है वहीं पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध थाना विकास नगर देहरादून में वन्य जीव अधिनियम वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया


रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश