देहरादून निवासी आईटी पार्क में रहता है रजत कुमार इस संबंध में मेरे पारिवारिक व्यवसाय है गोवा के अंदर रिजोर्ट उसके नाम के ऊपर यहां पर देहरादून की कचहरी में भारतीय सरकार के इस काम का दुरुपयोग किया नकली स्टाम्प मेरे भाई के नाम सिलिकॉन मेरे भाई का नकली सिग्नेचर मार लिया और उसके पश्चात में उसके अंदर एग्रीमेंट बना लिया कि ये प्रॉपर्टी बेच दी जबकि हकीकत में कोई शैली हुई नहीं है उस एग्रीमेंट के बिहाफ पर उसने मेरा व्यवसाय ठप कर दिया मेरी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया और कब्जा करने के पश्चात जब में देहरादून में आ रहा हूं कि मई यह कागज आपका शरीर में बने हैं ये दो है जो नाम के पर है उत्तराखंड सरकार का इधर कचहरी में निकला हुआ है जो नोटरी वाला है उसने लिख के दे दिया कि इस काम के पर गलत बना हुआ है मेरी तरफ से इस नोटरी नहीं किया गया है उसके पश्चात भी पुलिस विभाग इसके ऊपर कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर रहा है और इस मामले की संज्ञान लेकर के जांच नहीं रहता है वो सिर्फ और सिर्फ इन्वेस्टिगेशन की बात कर रहे हैं आप सत्रह अक्टूबर को में पुलिस विभाग के अंदर ऑलरेडी कंप्लेंट दर्ज करवा चुका हूँ रजत कुमार और संयम गोयल के नाम से ही मैंने कंप्लेंट दर्ज करवाई है इसके पश्चात ये लोग अभी जब मैं देहरादून आता हूँ ये लोग मेरे को फल खाने में मिले थे और मेरे को जान से मारने की धमकी देते हैं कि भाई तू यहाँ पर देहरादून देहरादून हमारा क्षेत्र है और यहां पर अगर तू आया तो जिन्दा जाने के द्वारा चांस बहुत कम है ऊपर से में को धमकी भी मिल रही है ना मेरी सुरक्षा की गारंटी है न मेरे जो परिवारिक तौर पर मैंने अपना व्यवसाय बनाया है अपने भाई के नाम पर उसकी कोई सुरक्षा उपायों और कब्जा हो चुका है उसके पश्चात जब मैं अपने सैनिक कार्यालय से कोई पत्राचार करता हूं तो उसके अंदर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है पिछले काफी समय से में इस पूरे मुद्दे को लेकर के अपने परिवार की जमात जिंदगी भर की जमापूंजी को बचाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन प्रशासन की तरफ से मेरे को सहयोग नहीं मिल पा रहा है मेरी तथा सिडनी है कि प्रशासन इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर की कार्रवाई उचित कार्रवाई करे और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करें क्योंकि यहां पर यह जो गहन रजत कुमार है यह प्रोपर्टी डीलर प्रॉपर्टी डीलरों का एक पूरा झुंड है प्रोपर्टी डीलर क्या करता है कि बाकी सब लोगों को इकट्ठा करके कल शाम आई मामूली स्टेशन के सामने आकर किसने मुझे जान से मारने की धमकी दी दोनों भाइयों को हम यहां पर न्याय लेने आए हैं और कुल दाम को जान से मारने की धमकी मिल रही और पुलिस विभाग में स्तरीय पड़ा है इस मध्य में अगर कोई मदद सके प्रशासन की तरफ से गुहार लगाता हूं की मदद करें धन्यवाद,
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश