उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-उत्तराखंड क्रांति दल 48 घंटे के उपवास

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जबरदस्ती लागू की जाने वाले यूसीसी बिल के विरोध में की जा रही 48 घंटे के भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही l इस अवसर पर श्री पवार ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार UCC बिल लाने के लिए अडिग है तो हम भी किसी कीमत पर यूसीसी बिल को स्वीकार नहीं करेंगे l हम हर हाल में मूल निवास ,भू -कानून, राजधानी गैरसेन, प्रत्येक घर को एक रोजगार देने की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं l इस लड़ाई के लिए हमें अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे l उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि यूसीसी बिल उत्तराखंड कीजनता में भ्रम पैदा करने के लिए लाया जा रहा है l भारतीय जनता पार्टी अगर पाक साफ है तो वह पहले गुजरात , महाराष्ट्र , बिहार , राजस्थान ,मध्य प्रदेश अपने द्वारा शासित किए जा रहे राज्यों में यूसीसी लागू करें l यह उत्तराखंड ही क्यों चुना गया है , इसमें हमको सोचना पड़ेगा ? यह बड़ी साजिश है उत्तराखंड को नेपथ्य में डालने की l आगे संरक्षक माननीय सुरेंद्र कुकरेती जी ने कहा UCC पर राज्य सरकार कानून बनाने के जो प्रावधान संविधान के अंदर हैं वह सर्वोच्च संसद को प्रदत्त हैं उस अधिकार का अतिक्रमण करते हुए राज्य सरकार UCC जैसे कानून को लाने की कोशिश कर रही है l जबकि लंबे समय से इस प्रदेश के वासी मूल निवास 1950 और भू- कानून जैसे मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार की मंशा बिल्कुल भी इन दोनों कानून को देने की नहीं लगती l जबकि UCC इस देवभूमि में किसी भी व्यक्ति के द्वारा नहीं मांगा गया है इसका जो ड्राफ्ट है वह किसी भी आम नागरिक के सामने रखा नहीं गया है और फर्जी सर्वे और फर्जी आंकड़ों के आधार पर सरकार इसको लागू करने की कोशिश कर रही है l इससे शादी जैसी सामाजिक परंपराओं को गंभीर नुकसान पहुंचेगा और हमारी संस्कृति को गंभीर नुकसान पहुंचेगा l आज उपवास में सरक्षक सुरेंद्र कुकरेती , केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ,केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, मीनाक्षी, केंद्रीय प्रवक्ता दीपक रावत, उत्तरा पंत बहुगुणा ,मधु सेमवाल, नीलम थपलियाल, संजीव भट्ट, नरेश गोदियाल, मोहम्मद सैफी, टीकम राठौर, मनीष रावत अशोक नेगी , बिपिन रावत ,आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान ,अनूप बिष्ट, विकास भट्ट, मनोज कंडवाल, नसीम, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button