गोलाफेंक में निखिल, प्रियांशु, सुभाष, लंबीकूद में निखिल तन्मय, साहिल, ऊंची कूद में निखिल, तन्मय, साहिल, ऊंची कूद में प्रियांशु, अक्षत व रितिक राणा क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।विकासखंड दशोली की खेल महाकुंभ के तहत क्रीड़ा प्रतियोगिताएं रविवार से शुरू हो गई हैं। खेल मैदान गोपेश्वर में चल रही प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14 की प्रतियोगिताएं हुई। दौड़ में प्रियांशु और आलोक जबकि लंबी कूद में निखिल प्रथम रहे।प्रतियोगिता के बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में प्रियांशु प्रथम, आलोक द्वितीय, अमनदीप तृतीय, 600 मीटर में आलोक पहले, मृदुल गड़िया दूसरे और अखिलेश तीसरे नंबर पर रहे। गोलाफेंक में निखिल, प्रियांशु, सुभाष, लंबीकूद में निखिल तन्मय, साहिल, ऊंची कूद में निखिल, तन्मय, साहिल, ऊंची कूद में प्रियांशु, अक्षत व रितिक राणा क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।खो-खो में गडोरा न्याय पंचायत की टीम प्रथम, छिनका की टीम द्वितीय व बैरांगना न्याय पंचायत की टीम तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में छिनका प्रथम, गडोरा द्वितीय और बैरांगना तृतीय स्थान पर रहा। वॉलीबाल में छिनका पहले और गडोरा न्याय पंचायत द्वितीय स्थान पर रहा।
इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दशोली दिपक बिष्ट, खंड विकास अधिकारी एनएस राणा, पृथ्वी सिंह रावत, जयदीप झिंक्वाण, खेल प्रशिक्षक युवा कल्याण शकुंतला देवी आदि मौजूद रहे।